Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 जुलाई (हि.स.)। देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय है। कहीं बारिश से राहत है ताे कहीं उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। कुछ दिनाें पूर्व हुई बारिश के बाद राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर ये उमस भरी गर्मी लौट आई है।
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले सप्ताह में गरज के साथ बारिश हाेने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। हालांकि, बढ़ी हुई नमी के कारण उमस से राहत मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
वहीं, देश के अन्य भागों में मानसून पूरी रफ्तार में है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पूर्वी राजस्थान, दक्षिण कोंकण और गोव, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, तटीय और दक्षिण कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ साथ अत्याधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे आने वाले दिनाें में जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसी तरह अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तर कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम राजस्थान में भी कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को बारिश हो सकती है। वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, विदर्भ, पश्चिम बंगाल और पश्चिम मध्य प्रदेश में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar