Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 3 जुलाई (हि.स.)। सरोवरनगरी नैनीताल में प्रवेश पर लिये जाने वाले शुल्क की दरों में वृद्धि का नगर पालिका का गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। हालांकि इसे अभी लागू नहीं किया गया है।
नगर पालिका के गजट नोटिफिकेशन में हुए ताजा 15 मई के संशोधन के अनुसार अब ऑनलाइन या क्यूआर कोड या यूपीआई से भुगतान करने पर प्रति फेरा 300 रुपये, नगर भुगतान करने पर 500 रुपये, यूके04 नंबर वाले क्षेत्रीय वाहनों के लिये 200 रुपये एवं नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र से बाहर के दोपहिया वाहनों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। यह भी बताया गया है कि नैनीताल नगर पालिका की सीमा के बाहर के वाणिज्यिक वाहनों को पास केवल नैनीताल के कार्यालयों में कार्य करने के साक्ष्य देने पर 5000 रुपये के वार्षिक शुल्क पर जारी किये जाएंगे।
हालांकि नगर पालिका अध्यक्ष ने इस गजट नोटिफिकेशन को कुछ हद तक त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसमें पूरे जनपद के दोपहिया वाहनों को शुल्क से मुक्त रखने, यूके04टीबी नंबर के वाणिज्यिक टैक्सी बाइकों से पूरा शुल्क लिये जाने आदि के संशोधन करने का इरादा जताया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर पालिका की बोर्ड बैठक में इस पर निर्णय लिये जा सकते हैं।
भाजपा ने किया प्रवेश शुल्क में वृद्धि का विरोध
नैनीताल। भाजपा के नैनीताल मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित प्रवेश शुल्क वृद्धि पर कहा कि एक ओर राज्य सरकार पर्यटन विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, वहीं नगर पालिका निरंतर करारोपण और शुल्कवृद्धि के माध्यम से पर्यटन और स्थानीय जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाल रही है। यदि यह स्थिति जारी रही तो भारतीय जनता पार्टी जन समर्थन के साथ बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी।
V
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी