बीएचयू के पत्रकारिता विभाग के पांच पूर्व छात्रों का भारतीय सूचना सेवा में चयन
वाराणसी,03 जुलाई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। विभाग के पाँच पूर्व छात्रों का चयन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन भारतीय सूचना से
फोटो प्रतीक


वाराणसी,03 जुलाई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। विभाग के पाँच पूर्व छात्रों का चयन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन भारतीय सूचना सेवा (ग्रुप 'बी') में हुआ है। यह चयन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से सम्पन्न हुआ।

हाल ही में घोषित परिणामों के अनुसार चयनित छात्रों में निखिल उपाध्याय, सतेंद्र कुमार, सोनू कुमार, प्रशांत कुमार और सुविग्य शुक्ला शामिल हैं। इन सभी ने बीएचयू के कला संकाय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है। यह उपलब्धि विभाग की अकादमिक सुदृढ़ता और व्यावसायिक उत्कृष्टता का प्रतिफल है। छात्रों के चयन पर विभाग में हर्ष का माहौल है। चयनित छात्रों को विभागाध्यक्ष और अन्य आचार्यों ने भी बधाई दी है। चुने गए पुरा छात्रों में निखिल उपाध्याय, एम.ए. इन मास कम्युनिकेशन (2018–2020) के छात्र रहे हैं और उन्हें ऑल इंडिया रेडियो, पणजी, गोवा में न्यूज़ एडिटर के पद पर नियुक्त किया गया है। सतेंद्र कुमार, जो (2018-2020) के छात्र हैं, को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB), गंगटोक में इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट के रूप में तैनाती मिली है। सोनू कुमार, एम.ए. इन मास कम्युनिकेशन (2018–2020) बैच के छात्र, को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो पीआईबी) मुख्यालय, नई दिल्ली में इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट नियुक्त किया गया है। प्रशांत कुमार, जिन्होंने 2020–2021 में एम.ए. (मास कम्युनिकेशन) की पढ़ाई पूरी की है, को प्रेस रजिस्ट्रार ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन असिस्टेंट के पद पर नियुक्त किया गया है। सुविग्य शुक्ला, 2019–2021 सत्र के छात्र और बीएचयू से गणित ऑनर्स में स्नातक, को भी पीआईबी मुख्यालय, नई दिल्ली में इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट के रूप में नियुक्त किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को बीएचयू जनसम्पर्क कार्यालय ने दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी