Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 3 जुलाई (हि.स.)। फिनलैंड के वीरकला शहर स्थित सतन आश्रमिन टुकी रे नामक संस्था ने दुमका के एसटी थाना की एएसआई कार्मेला केरकेट्टा को फूलों की रक्षक नाम से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह घोषणा संस्था की अध्यक्ष रित्ता रोस्सी ने फिनलैंड के वीरकला शहर में दो से 31 जुलाई तक संस्था की ओर से आयोजित हिलमान नामक प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में गुरुवार को की।
इस प्रदर्शनी में दुमका के सतन आश्रम की ओर से संचालित रामगोपाल शर्मा गुरुकुलम की छात्रा पूनम कुमारी, झूमा कुमारी, भारती कुमारी और खुशबू कुमारी की बनाई गई फूलों की पेंटिंग को शामिल किया गया है। कार्यक्रम की संचालिका सतन आश्रम, दुमका की स्वामिनी अनुराधा ने चारों बाल कलाकारों के साथ गुरुकुलम और एएसआई कार्मेला केरकेट्टा के बारे में उपस्थित अतिथियों को जानकारी दी। उन्होंने एएसआई कार्मेला केरकेट्टा के जीवन संघर्ष और जन सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान से भी उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया।
इस पर फिनलैंड की उक्त संस्था की अध्यक्ष रित्ता रोस्सी ने कार्मेला केरकेट्टा को फूलों की रक्षक नाम से सम्मानित करने की घोषणा की। यह जानकारी सतन आश्रम दुमका के मठाधीश स्वामी आत्मानंद पुरी ने दी है। उन्होंने बताया कि फिनलैंड की उक्त संस्था बहुत जल्द सतन आश्रम दुमका को कार्मेला केरकेट्टा को सम्मान पत्र भेजा जाएगा, जिसे यहां एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें प्रदान किया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद पुरी ने बताया कि फिनलैंड के उक्त कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि वहां की वरिष्ठ अधिवक्ता एलिशा मुररे ने चारों बाल कलाकारों के साथ गुरुकुलम के चित्रांकन शिक्षक दिव्य प्रकाश और एएसआई कार्मेला केरकेट्टा की खूब प्रशंसा की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार