एमपी सीएम डॉ मोहन यादव के ससुर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
सुलतानपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के 98 वर्षीय ससुर व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता ब्रह्मादीन यादव गंभीर अवस्था में सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती थे। आज उनकी तबीयत सामान्य होने पर मु
एम पी के मुख्य मंत्री  डा मोहन यादव के ससुर डिस्चार्ज


सुलतानपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के 98 वर्षीय ससुर व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता ब्रह्मादीन यादव गंभीर अवस्था में सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती थे। आज उनकी तबीयत सामान्य होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा एवं फिजिशियन डॉक्टर पवन सिंह ने परीक्षण कर उन्हें डिस्चार्ज किया ।

सीएमएस डॉ आरके मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के ससुर आईसीयू के बेड नम्बर 332 में भर्ती थे । आईसीयू का पूरा स्टाफ इलाज में लगा रहा। जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर पवन सिंह, डॉक्टर सुरजीत यादव तथा आईसीयू का पूरा स्टाफ देखरेख में लगा रहा। वह शास्त्रीनगर के विवेकानन्द नगर के निवासी हैं। ब्रह्मादीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुराने कार्यकर्ता हैं। उनको सांस व पेट की दिक्कत होने पर 24 जून को राजकीय मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया था।

उनके पुत्र विवेकानन्द यादव ने बताया कि स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के इलाज से पूरी तरह संतुष्ट है उन्होंने बताया कि इलाज में कहीं कोई समस्या नहीं हुई। मेडिकल कॉलेज में सभी तरह की इलाज से संबंधित व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता