Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 3 जुलाई (हि.स.)। पांच हजार प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के विलय के विरोध में जिला व महानगर कांग्रेस ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा डासना व महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव के नेतृत्व में अनेक कांग्रेसी कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष ने सरकार की विलय(मर्ज)नीति को युवा, छात्र के लिए बेरोजगार विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला पूरी तरह से अव्यावहारिक है और शिक्षा में रुकावट डालने का कृत्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा इसके पीछे गरीब लोगों को शिक्षा से वंचित करना है ताकि गरीब लोग शिक्षित ना हो सके और गुमराह होकर उनकी खराब नीतियों पर चलते रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस निर्णय को बर्दाश्त नहीं करेगी और आंदोलन को लगातार जारी रखेगी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार का यह निर्णय बेहद चौंकाने वाला है। जहां योगी सरकार शिक्षा के लेकर बड़े-बड़े दावे करती है वही यह निर्णय सीधे-सीधे शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार है । सतीश शर्मा ने कहा कि यह बेहद गंभीर बात है आम आदमी को भी इसके खिलाफ सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए।
इस अवसर पर एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों में पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश त्यागी के अलावा त्रिलोक सिंह हाजी खलील,अश्वनी त्यागी, महेंद्र जाटव, सविता गौतम कमलेश कुमारी प्रमुख रूप से शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली