बाल रंगमंच कार्यशाला का रंगारंग समापन, बच्चों की प्रतिभा ने बटोरे सराहना
जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा आयोजित 20 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का समापन अभिनव थियेटर, जम्मू में एक रंगारंग समारोह के साथ हुआ। यह कार्यशाला 12 जून से 2 जुलाई तक आयोजित की गई थी और इसमें करीब 100 बच्च
बाल रंगमंच कार्यशाला का रंगारंग समापन, बच्चों की प्रतिभा ने बटोरे सराहना


जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा आयोजित 20 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का समापन अभिनव थियेटर, जम्मू में एक रंगारंग समारोह के साथ हुआ। यह कार्यशाला 12 जून से 2 जुलाई तक आयोजित की गई थी और इसमें करीब 100 बच्चों ने रंगमंच, नृत्य और चित्रकला जैसी कलाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया। समारोह में संस्कृति विभाग की सचिव दीपिका के. शर्मा मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने अकादमी द्वारा बच्चों में सांस्कृतिक शिक्षा और रचनात्मक विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों के उत्साह, अभिभावकों के सहयोग और प्रशिक्षकों की लगन की विशेष प्रशंसा की।

इससे पूर्व, डॉ. जावेद राही, प्रादेशिक प्रमुख (जम्मू) ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पहल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीमवर्क जैसे गुणों को विकसित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम रही। रंगमंच प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रख्यात निर्देशक सुनील सोनी ने किया, जिन्हें साहिल बाज़ाज़ ने सहयोग दिया। चित्रकला में सुरेश कुमार शर्मा और महुआ गुप्ता ने बच्चों को सृजनात्मकता की नई राह दिखाई। नृत्य सत्रों का संचालन सतीश चंदर और सुनील उप्पल ने किया। कार्यक्रम में संगीत संगत देने वाले पुरुषोत्तम लाल (पखावज), राकेश कुमार (ढोलक) और सुनील जोशी (हारमोनियम) की प्रस्तुति ने रंगमंच को और अधिक सजीव बना दिया।

समापन समारोह में बच्चों ने शानदार नृत्य-नाटक प्रस्तुतियां दीं और उनकी कलाकृतियों की प्रदर्शनी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोनाली अरुण गुप्ता, अतिरिक्त सचिव ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह कार्यशाला केवल कला का अभ्यास नहीं, बल्कि कल्पना, टीमवर्क और आत्मविश्वास का उत्सव थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कला प्रेमी, अभिभावक और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की रचनात्मक उपलब्धियों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा