Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 3 जुलाई (हि.स.)। रज्जा यूनिट फाउंडेशन की ओर से लहू बोलेगा संस्था के सहयोग से शोहदा-ए-करबला की याद में गुरूवार को डोरंडा में एक दिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। एकत्रित रक्त को सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची को साैंपा गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया। देवेन्द्र महतो ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अबतक रक्तदाताओं के प्रति उदासीन रवैया रहा है। आए दिन रक्त की कमी के कारण राज्य में सैकड़ो लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो रही है।
ब्लड डोनेशन और स्टोरेज पर राज्य सरकार को गंभीर होनी चाहिए। ब्लड डोनेशन कैंप आर्गेनाइजेशन को आर्थिक सहयोग और ब्लड डोनर को 25 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये तक रिफ्रेशमेंट राशि होनी चाहिए। राज्य के सभी 24 जिलों में वोल्वो लाल एसी बस उपलब्ध कराया जाय। वर्तमान समय में झारखंड में एक मात्र वोल्वो लाल एसी बस है, वह भी खराब है। शिविर में मुख्य रूप से फाउंडेशन कमेटी असफर खान, नदीम खान, शाहनवाज अब्बास, मोहम्मद फहीम, साकिब रज्जा, बबर खान सहित अन्य लाेग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar