पठानकोट से दक्षिण भारत की पुण्ययात्रा पर रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन
--पठानकोट से दक्षिण भारत के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेनप्रयागराज, 03 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह विशेष रेलगाड़ी 28 जुलाई को दक्षिण भार
धार्मिक स्थल


--पठानकोट से दक्षिण भारत के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेनप्रयागराज, 03 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह विशेष रेलगाड़ी 28 जुलाई को दक्षिण भारत की दिव्य यात्रा पर रवाना हो रही है। यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने गुरूवार को दी। उन्होंने बताया कि 13 दिवसीय यह भव्य यात्रा पठानकोट कैंट स्टेशन से शुरू होगी और यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। जो आध्यात्मिक अनुभव, सुविधा और किफायती दरों का अनूठा संगम होगी।इस ट्रेन की शुरुआत पठानकोट कैंट स्टेशन से होगी। इसके प्रमुख बोर्डिंग पॉइंट में जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा कैंट और ग्वालियर शामिल हैं। कुल मिलाकर यह यात्रा 12 रात और 13 दिनों की होगी, जिसकी वापसी 9 अगस्त को तय की गई है।यात्रा के लिए तीन श्रेणियों में सीटें स्लीपर क्लास (640 सीटें), 3एसी स्टैंडर्ड (70 सीटें), और 2एसी कम्फर्ट (50 सीटें) उपलब्ध हैं। वहीं किराया भी काफी किफायती रखा गया है। स्लीपर क्लास 30,135, 3एसी 43,370 और 2एसी 57,470 रू प्रति व्यक्ति (सभी दरें जीएसटी सहित)। इस पैकेज में ट्रेन टिकट के साथ-साथ दैनिक भोजन, आरामदायक आवास, दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एसी/नॉन-एसी बस, टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सकीय सुविधा आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी या रिजर्वेशन के लिए ‘irctctourism.com’ अथवा चंडीगढ़ कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र