बख्शी नगर पुलिस ने चार आरोपियाें काे किया गिरफ्तार ,दो चोरी की स्कूटियां और नकदी बरामद
जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। एक महत्वपूर्ण सफलता में एसएचओ बख्शी नगर और एसडीपीओ सिटी वेस्ट की देखरेख में आईसी पीपी जीएमसी पीएसआई तनविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने तीन अलग-अलग एफआईआर के संबंध में दो चोरी की स्कूटियां और 6,000/- की नकदी बरामद की ह
बख्शी नगर पुलिस ने चार आरोपियाें काे किया गिरफ्तार ,दो चोरी की स्कूटियां और नकदी बरामद


जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। एक महत्वपूर्ण सफलता में एसएचओ बख्शी नगर और एसडीपीओ सिटी वेस्ट की देखरेख में आईसी पीपी जीएमसी पीएसआई तनविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने तीन अलग-अलग एफआईआर के संबंध में दो चोरी की स्कूटियां और 6,000/- की नकदी बरामद की है।

विश्वसनीय स्रोतों पर कार्रवाई करते हुए और तकनीकी सहायता का लाभ उठाते हुए पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ऑपरेशन के दौरान आरोपी चरण सिंह पुत्र कृष्ण लाल निवासी सेनाबाथी रामबन ए/पी गुज्जर नगर और डिंपल शर्मा पुत्री सुनील दत्त निवासी पठानकोट ए/पी लास्ट मोड़, बावे मंदिर के पास से 6,000/- बरामद किए गए इसके अलावा आरोपी मोहम्मद अयास पुत्र सलाम अब्दुल निवासी म्यांमार ए/पी करयानी तल्लाब नरवाल जम्मू और सैफुल इस्लाम पुत्र बदी आलम निवासी म्यांमार ए/पी करयानी तल्लाब नरवाल जम्मू को चोरी की गई स्कूटी पंजीकरण संख्या जेके02सीजे6963 और जेके02बीडी2043 के साथ नरवाल जम्मू से गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता