बाबा सबौर की वार्षिक यात्रा व मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं ने छड़ी के साथ किया दर्शन
जम्मू,, 3 जुलाई (हि.स.)। आज बाबा सबौर की पारंपरिक यात्रा और मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पंचौरी, मीर, कुल्टयार, लध्धा समेत आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से छड़ी लेकर बाबा सबौर के
बाबा सबौर की वार्षिक यात्रा व मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं ने छड़ी के साथ किया दर्शन


जम्मू,, 3 जुलाई (हि.स.)। आज बाबा सबौर की पारंपरिक यात्रा और मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पंचौरी, मीर, कुल्टयार, लध्धा समेत आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से छड़ी लेकर बाबा सबौर के मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की।

कार्यक्रम में चनैनी के विधायक बलवत सिंह मनकोटिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बाबा सबौर की महिमा का उल्लेख किया और इस तरह के आयोजनों को सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया।

मेले के दौरान मंदिर परिसर में विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में आस्था और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता