Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 3 जुलाई (हि.स.)। नगर में उत्पन्न हो रही स्थानीय जन समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केएमवीएन-कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपकर त्वरित समाधान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने सूखाताल स्थित पार्किंग स्थल पर स्थानीय नागरिकों के लिए पार्किंग शुल्क में हालिया वृद्धि तथा नगर क्षेत्र में गैस सिलेंडर की आपूर्ति में अनावश्यक देरी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निगम द्वारा संचालित सूखाताल पार्किंग स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब इस पर व्यावसायिक दरों की तरह शुल्क लागू किया जा रहा है, जो असंगत और अन्यायपूर्ण है। इससे नगर के निवासियों में असंतोष व्याप्त है। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि अग्रिम भुगतान के बावजूद नगर में गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी तीन से पांच दिन विलंब से हो रही है, जिससे रसोई संचालन में बाधा आ रही है और उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में मनोज जोशी, आशीष बजाज, विकास जोशी, जीवंती भट्ट, अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया, भारत सिंह मेहरा और देवेंद्र बगड़वाल शामिल रहे। प्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी