Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और विकास के लिए मानकीकरण अत्यंत आवश्यक : मुख्यमंत्री
देहरादून, 03 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा क्षेत्र, उद्योग जगत और उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।
मुख्यमंत्री से भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में मानकीकरण से संबंधित विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सरकारी खरीद प्रक्रिया में भारतीय मानकों का अनिवार्य समावेश सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण में आधारित विनियमों को अपनाने व विभिन्न सरकारी विभागों में प्रबंधन प्रणाली मानकों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधित्वमंडल को उत्तराखंड में मानकीकरण को सुदृढ़ आधार प्रदान करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सेवाओं एवं विकास के लिए मानकीकरण अत्यंत आवश्यक है और यह पहल ‘विकसित उत्तराखंड’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।
बैठक में अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी मौजूद रहे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार