Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा सचिव और जम्मू पश्चिम से विधायक अरविंद गुप्ता ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाया जिसमें जनता की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने नागरिक और प्रशासनिक मुद्दों को उजागर करने के लिए पार्टी मुख्यालय का दौरा किया।
दरबार के दौरान दर्जनों प्रतिनिधिमंडलों ने राजस्व, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई), विद्युत विकास विभाग (पीडीडी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और शहरी स्थानीय निकायों जैसे प्रमुख सार्वजनिक सेवा विभागों से संबंधित अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं।
उठाई गई चिंताओं में प्रमुख रूप से सड़कों की स्थिति और ब्लैकटॉपिंग और मरम्मत की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान देने की बात कही गई। पानी की कमी एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरी जिसमें निवासियों ने अनियमित पीएचई आपूर्ति और अपर्याप्त वितरण बुनियादी ढांचे की ओर इशारा किया। कई प्रतिनिधिमंडलों ने लगातार बिजली कटौती और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की भी शिकायत की।
कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटों की खराबी और अनुपस्थिति को महत्वपूर्ण सुरक्षा चिंताओं के रूप में चिह्नित किया गया जबकि अन्य ने गलियों और नालियों की लंबे समय से लंबित मरम्मत और निर्माण को उजागर किया। राशन कार्ड, लाभार्थी योजनाओं से बहिष्कार और आयुष्मान भारत जैसे सरकारी कल्याण कार्यक्रमों के तहत लाभ प्राप्त करने में देरी से संबंधित मुद्दों को भी ध्यान में लाया गया। अरविंद गुप्ता ने प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी और तुरंत निर्देश दिया कि शिकायतों को तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेज दिया जाए।
समय पर निवारण की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सभी वास्तविक चिंताओं को प्राथमिकता के आधार पर संबोधित किया जाएगा। मीडिया और उपस्थित लोगों से बात करते हुए गुप्ता ने कहा कि दरबार में भारी भीड़ भाजपा के पारदर्शी और उत्तरदायी शासन के मॉडल में लोगों के भरोसे का प्रमाण है। उन्होंने रेखांकित किया कि पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि शासन नागरिक-केंद्रित और समावेशी बना रहे खासकर वंचितों के लिए। भाजपा के मार्गदर्शक दर्शन को दोहराते हुए अरविंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी अंत्योदय के मिशन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है जिसका उद्देश्य कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता