प्रेम प्रसंग में दोस्त पर किया भरोसा,दोस्त हत्या कर प्रेमिका को ले उड़ा
अररिया, 03 जुलाई(हि.स.)। अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के फ़ुटानी चौक के समीप बांस की झाड़ी में गुरुवार दोपहर सोलह साल के युवक साकिम का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। साकिम पिता मो.नसीम सिकटी थाना क्षेत्र के सालगुड़ी चकना गांव का रहने वाला था और दो द
अररिया फोटो:पुलिस जांच करती


अररिया, 03 जुलाई(हि.स.)।

अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के फ़ुटानी चौक के समीप बांस की झाड़ी में गुरुवार दोपहर सोलह साल के युवक साकिम का शव फांसी के फंदे से लटका मिला।

साकिम पिता मो.नसीम सिकटी थाना क्षेत्र के सालगुड़ी चकना गांव का रहने वाला था और दो दिनों से घर से लापता था। वह घर से मोबाइल खरीददारी करने के नाम पर निकला था। जो घर नहीं लौटा था और परिजनों के द्वारा उनकी काफी तलाश की जा रही थी। बांस बिट्टी में शव देखने के बाद ग्रामीणों ने सिकटी थाना को इसकी सूचना दी।जिसके बाद मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत सिकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।

मामले को लेकर मृतक के परिजन मो आजम और अब्दुल मतीन ने बताया कि मृतक साकिम फुटानी चौक की हो रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था और उसी प्यार को पाने के लिए बैचेन रहता था। दो दिन पहले घर से वह मोबाइल की खरीददारी के लिए निकला था। लेकिन मोबाइल की खरीददारी के बजाय वह फुटानी चौक के ही रहने वाले दोस्त बाबू लाल के फोन पर उसके बुलाने पर वहां पहुंच गया। जहां बाबू लाल ने उस लड़की को लेकर आने का वायदा किया था। जिसके बाद फुटानी चौक के पास ही बांस की झाड़ी में युवक का शव मिला।

परिजनों ने बताया कि प्रेमिका काफी खूबसूरत थी और बाबू लाल ने ही युवक की हत्या कर उसे बांस की झाड़ी में लटका दिया और उस लड़की अर्थात दोस्त की प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर परिजनों ने एक दिन पहले बाबूलाल के परिजनों से भेंट कर सारी बातों की जानकारी देने की बात कही। लेकिन बाबू लाल घर से भी गायब था। इधर वह लड़की प्रेमिका भी अपने घर से गायब है।

मामले में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि युवक दो दिनों से घर लापता था और ऐसी जानकारी मिल रही है कुआड़ी थाना क्षेत्र में लड़का रह रहा था। उन्होंने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। अब युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या,यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा। युवक के मुख में खून का निशान था और उनके हाथ में एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। जिसकी सत्यता की पता लगाई जा रही है। एसडीपीओ ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर लेने का दावा किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर