Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर गुरुवार को मध्य विद्यालय जगदीशपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम चेतना सत्र में प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने प्लास्टिक बैग से हो रहे प्रदुषण के बारे जानकारी देते हुए विद्यालय परिवार को इससे मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण कराया।
इस अवसर पर बच्चों ने लघु नाटिका, वाद विवाद, भाषण तथा स्लोगन लेखन में भाग लिया,जिसमें विद्या, संध्या, त्रिशा, सुभांषी, दिव्या, साजन, ज्योति और रजनी ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में शिक्षक बीबी नाहिदा, शाहिना खातून, बिन्दु कुमारी, कौशिल्या कुमारी, प्रतिमा मिश्रा, अभिनाश सरोज, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, नवल किशोर पंजियारा सहित सभी शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर