Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कार्यकर्ता स्कूल बंद होने वाले गांव-गांव प्रवास कर बच्चों व अभिभावकों से करेंगे संवाद
लखनऊ, 3 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के योगी सरकार के फैसले से मासूम बच्चों के साथ शिक्षकों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है। शिक्षकों और बच्चों के साथ होने जा रहे इस खिलवाड़ को नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए स्कूल और बच्चों का भविष्य बचाने के लिए नौ जुलाई से आम आदमी पार्टी स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी। यह बातें योगी सरकार द्वारा प्रदेश में सरकारी स्कूलों के समायोजन के नाम पर बंद किए जाने वाले निर्णय के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कही।
वे गुरुवार को प्रदेश कार्यालय पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां गांवों और अन्य जगहों पर सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं वहां वहां अभियान के तहत पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सभी फ्रंटल के अध्यक्ष और नेता जाएंगे व प्रवास करते हुए लोगों के साथ संवाद कर उनकी राय जानेंगे।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि इसके साथ ही सभाओं के माध्यम से देश की जनता को जागरूक करके जल्द ही एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं उन सभी गांवों में जाऊंगा, जहां जहां भी सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं और वहां के लोगों से संवाद करूंगा।
संजय सिंह ने कहा कि आरटीई एक्ट के अनुसार एक किलोमीटर के दायरे में एक स्कूल होना चाहिए, लेकिन सरकार शिक्षा के अधिकार की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए स्कूलों को बंद करके बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरठ में एक स्कूल का दूसरे स्कूल में विलय होने से छोटे-छोटे बच्चों को रेलवे लाइन क्रॉस करके स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे कभी भी उन मासूम की जान खतरे में पड़ सकती है। संजय सिंह ने कहा कि ऐसे में उन मासूमों की जान की जवाबदेही किसकी होगी? बंद हो रहे स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और कर्मचारी अब कहां जाएंगे इसका भी कोई अता-पता नहीं है।
संजय सिंह ने कहा कि स्कूल बचाना आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने स्कूल और अस्पताल यानी बच्चों की शिक्षा और बेहतर इलाज को हमेशा प्राथमिकता पर रखा है। जो काम हमने दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया है हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भी शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहतरीन हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा