आप नेता गुरमीत सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, राज्य की बहाली और जन समस्याओं के समाधान की मांग
जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के नेता गुरमीत सिंह बागी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को लेकर केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मोर्चों
आप नेता गुरमीत सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, राज्य की बहाली और जन समस्याओं के समाधान की मांग


जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के नेता गुरमीत सिंह बागी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को लेकर केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है, विशेषकर सुरक्षा के मामले में जहां आम जनता की जान की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के दावे केवल कागजों तक सीमित हैं, जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। जनता की समस्याएं अनसुनी की जा रही हैं और उन्हें अपने हक के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

गुरमीत सिंह बागी ने महंगाई को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि जरूरी वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम और मध्यम वर्ग के लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में नाकाम रही है। बागी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता के मुद्दों पर चुप्पी साधे बैठी है और केवल विवादित विषयों पर ध्यान देती है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि जम्मू-कश्मीर को पुनः राज्य का दर्जा दिया जाए, जैसा कि संसद में वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य की बहाली से ही लोगों का विश्वास बहाल हो सकता है और विकास कार्यों को गति मिल सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा