Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा-8 स्थित 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के सम्पर्क में आ जाने से किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने आठ वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि परिवार के अन्य तीन सदस्यों का इलाज जारी है।
बर्रा-8 इलाके में दीपक सविता किराए के मकान में तीसरी मंजिल पर पत्नी कीर्ति, बेटी काव्या (8) और बेटे के साथ रहते हैं। घर से कुछ मीटर की दूरी पर उनका मेंस सैलून है। रोज की तरह गुरुवार को दोपहर के समय जब खाना खाने घर पहुंचे तो छिटपुट बारिश हो रही थी। जिस वजह से बालकनी में पानी भरा हुआ था।
पीड़ित के मुताबिक उनके बगल के कमरे में रहने वाले किरायेदार ने दो दिन पहले ही कमरा खाली किया था। इसलिए उनका परिवार उसी कमरे में शिफ्ट हो रहा था। इस दौरान घर के बाकी सदस्य बालकनी में खड़े थे।
बालकनी से करीब दो फीट की दूरी से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजरी है। इसी दौरान अलमारी ले जाने के दौरान पिता और उनके बेटे को जोरदार करंट का झटका लगा और दोनों दूर जाकर गिरे। जबकि पत्नी और बेटी काव्या तार की चपेट में आकर झुलस गयीं। आनन-फानन में चारों को अस्पताल लेकर जाया गया। डॉक्टरों ने बेटी काव्या को मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि हाईटेशन की चपेट में एक ही परिवार के चार सदस्य आ गए थे। इलाज के दौरान आठ वर्षीय बच्ची की मौत ही गयी। वहीं महिला की हालत गंभीर है। जबकि अमित और उनके पुत्र अंश की स्थिति सामान्य है
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप