दक्षिण भारत के 50 विद्यार्थी बुंदेलखंड से होंगे परिचित, भारत सरकार की अध्ययन यात्रा पहुंची बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय
तीन दिवसीय यात्रा का शुभारंभ करेंगे कुलपति झांसी, 3 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित छात्र अध्ययन यात्रा के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी का चयन किया गया है। इस यात्रा में दक्षिण भारत तथा अहिन्द
दक्षिण के की छात्र


तीन दिवसीय यात्रा का शुभारंभ करेंगे कुलपति

झांसी, 3 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित छात्र अध्ययन यात्रा के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी का चयन किया गया है। इस यात्रा में दक्षिण भारत तथा अहिन्दी भाषी राज्यों के 50 विद्यार्थी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। इस तीन दिवसीय यात्रा में यह सभी विद्यार्थी बुंदेलखंड के साहित्य, संस्कृति, कला, वेशभूषा, इतिहास, भोजन आदि से परिचित होंगे। विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

तीन दिवसीय यात्रा का शुभारंभ चार जुलाई को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे तथा दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रचना विमल द्वारा किया जाएगा। सभी आगंतुक विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा। उन्हें तीन दिनों में होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बुंदेलखंड और उसके महत्व के बारे में समझाया जायेगा।

कार्यक्रम के संयोजक कला संकायाध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि यह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है कि भारत सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण अध्ययन यात्रा के लिए केंद्र के रूप में विश्वविद्यालय परिसर को चुना गया है। कुलपति के कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भारत सरकार द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को चयनित करना इस बात का प्रमाण है। हम प्रयास करेंगे की तीन दिनों में हम दक्षिण भारत से आए विद्यार्थियों को बुंदेलखंड की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से परिचित करवा पाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया