Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 29 जुलाई (हि.स.)। : सिरसा जिला के गांव आसाखेड़ा की ढाणी में घरेलू कलह के चलते एक महिला की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस पति व देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मंगलवार को शव का डबवाली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुखेराखेड़ा रोड पर सरकारी स्कूल के निकट ढाणी में रहने वाले गुरमेश कुमार व उसका छोटा भाई संजय कुमार का परिवार अलग-अलग रहता है।
बताया जा रहा है कि गुरमेश की पत्नी राममूर्ति की परिवार के साथ अनबन चल रही थी। जिसके चलते राममूर्ति अपने पति गुरमेश से अलग रह रही थी। गुरमेश अपने दोनों बेटों के साथ राजस्थान में काम करता है। गुरमेश भी घर आया हुआ था। दोनों में अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे। सोमवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान तैश में आकर संजय ने कुल्हाड़ी से राममूर्ति पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला के भाई सुरजीत सिंह का आरोप है कि राममूर्ति को ससुरालजन शादी के बाद से ही प्रताडि़त कर रहे थे। आरोप है कि राममूर्ति के पति गुरमेश व देवर संजय ने पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की कोशिश की। सुरजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मृतक राममूर्ति के पति व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma