एक बूटा मां के नाम: पांवटा साहिब के 106 बूथों पर भाजपा लगाएगी 1,070 पौधे
एक बूटा मां के नाम: पांवटा साहिब के 106 बूथों पर भाजपा लगाएगी 1,070 पौधे


नाहन, 29 जुलाई (हि.स.)।पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार काे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के सभी 106 बूथों पर एक बूटा मां के नाम विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कुल 1,070 पौधे लगाए जाएंगे।

इस अभियान की जानकारी देते हुए पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि पौधारोपण महज औपचारिकता नहीं, बल्कि इसे भावनात्मक रूप से जोड़कर एक आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज के दिन प्रत्येक बूथ पर 10 पौधे लगाए जाएंगे, जिसके लिए पांवटा साहिब मंडल और आँजभोज मंडल के अध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

विधायक चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर अमरूद, आंवला, अर्जुन, भेरा, आम, बेल, नीम आदि के पौधे वितरित किए जा रहे हैं, जो औषधीय और फलदार दोनों श्रेणियों में आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य को सफल बनाने में भाजपा युवा मोर्चा की टीम पूरी जिम्मेदारी से जुटी हुई है।विधायक सुखराम चौधरी ने कहा,पौधे लगाना केवल पहला कदम है, असली जिम्मेदारी है उन्हें जीवित और सुरक्षित रखना। जिस प्रकार एक मां अपने बेटे का पालन-पोषण करती है, वैसे ही हर कार्यकर्ता को इन पौधों की देखभाल करनी होगी।

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण के बाद इनकी सिंचाई, नियमित देखभाल और खाद देने का संकल्प लिया है।

यह अभियान न केवल पर्यावरणीय जागरूकता का प्रतीक बनकर उभरा है, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसेवा और प्रकृति प्रेम को भी दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर