दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी के वार्षिक निर्वाचन में 2221 अधिवक्ताओं ने डाला वोट
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में मतदान के दौरान लगी अधिवक्ताओं की भीड़।


दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में वोट डालते अधिवक्ता।


मुरादाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक निर्वाचन में मंगलवार को 21 पदों पर प्रत्याशी चुनने 2221 अधिवक्ताओं ने वोट डाला। बुधवार को सुबह 10 बजे मतगणना शुरू होगी।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमाशंकर ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे से शाम 5 तक दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में 21 पदों के लिए 76 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल मतदाता 2423 अधिवक्ता में से 2221 वकीलों ने मतदान किया।

बार चुनाव हेतु 35 बूथ चुनाव स्थल पर बनाए गए थे। एक बूथ वृद्ध और विकलांगों के लिए नीचे बनाया गया है। वोट डालने के लिए मतदाता बार काउंसिल से जारी सीओपी वाला पहचान पत्र अथवा दी बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद द्वारा जारी पहचान पत्र लेकर आए थे।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमाशंकर तथा सदस्य विजय गुप्ता, सुभाष चन्द्र गर्ग, सुधीर गुप्ता एवं महेश चन्द्र त्यागी ने चुनाव तैयारियों का निरीक्षण किया। मतदान की तैयारियों में संजय सक्सेना सोनी, रमेश सिंह आर्य, विशाल कांत, नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, जगदीश चंद्र मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, अरशद परवेज विवेक शर्मा कपिल विश्नोई, अनिल कुमार चौहान, सतीश कुमार विश्नोई, सजंय यादव, सोनू पाल, आसिम, उस्मान अली, संदीप खन्ना, रामवीर सिंह आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल