सुप्रिया सुले ने 'लाडली बहिन' योजना में लगाया 4,800 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
सुप्रिया सुले ने 'लाडली बहिन' योजना में लगाया 4,800 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप


मुंबई, 29 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को 'लाडली बहिन' कल्याण योजना में 4,800 करोड़ रुपये के घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है और एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर इसकी जांच की मांग की है।

सुप्रिया सुले ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में 'लाडली बहिन' कल्याण योजना में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि आवेदकों के लिए आधार और बैंक विवरण अनिवार्य होने के बावजूद सत्यापन में विफलता कैसे हुई। उन्होंने कहा, शुरुआत में मंजूरी मिलने के बाद लगभग 26.54 लाख महिलाओं को कैसे अपात्र घोषित कर दिया गया? और महिलाओं के लिए विशेष रूप से निर्धारित धनराशि पुरुषों के बैंक खातों में कैसे जमा की गई? उन्होंने कहा कि जब यह योजना शुरु की गई थी तब आवेदनों के साथ आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जोड़े गए थे, उनकी जांच की गई थी। इसके बाद इन आवेदनों को मंजूरी दी गई थी, फिर अब अचानक इतनी सारी महिलाएँ अपात्र कैसे हो गईं? सिर्फ़ महिलाओं के लिए बनी इस योजना में पुरुष नामों से आवेदन कैसे मंज़ूर किए गए?

सुप्रिया सुले ने कहा कि हमें खुशी है कि कुछ लाभार्थियों तक पैसा पहुँच गया है। लेकिन यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। कोई छोटी-मोटी अनियमितता नहीं, बल्कि 4,800 करोड़ रुपये का घोटाला जो पहले ही सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार ने इसकी जांच नहीं की तो वे यह मामला संसद में उठाएंगी।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव