Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। राज्यसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जनता दल (यूनाइटेड ) के सांसद संजय झा ने कहा कि इसकी सफलता देश ने ही नहीं, दुनिया ने भी स्वीकारी है। हमने दुनिया को बताया कि पाकिस्तान कैसे आतंकवाद को पोषित कर रहा है। उन्होंने जापान गए प्रतिनिधिमंडल के अऩुभव साझा करते हुए कहा कि कैसे सभी ने दुनिया को बताया कि पाकिस्तान किस तरह से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत अपनी रक्षा में कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने दुनिया को बता दिया है कि यह पुराना भारत नहीं है, यह नया भारत है। हम घर में घुस कर मारते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह भी साफ बता दिया है कि अगर देश में कोई भी आतंकवादी हमला होता है तो वो अब एक्ट ऑफ वार माना जाएगा। हमने दुनिया को बता दिया है कि खून औऱ पानी एक साथ नहीं बह सकता। न्यूक्लियर स्टेट के नाम पर धमकी बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर अब एक शोध का विषय है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद प्रफुल्ल पटेल ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार से देश और दुनिया को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने ऑल पार्टी डेलिगेशन ने एकजुट हो कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कल सदन में विदेश मंत्री ने जवाब दिया कि किसी के दवाब में आकर सीजफायर नहीं किया। यह दो देशों के बीच हुए समझौते के तहत हुआ। हमें अपनी सरकार पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दूसरे देशों के पैसे पर जी रहा है। सभी जानते हैं कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बेहद खराब हो चुकी है। भारत विश्व में चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। हमें अपने देश के हितों के बारे में सोचना चाहिए। हमारी सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि हम आतंकवादी हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आज गृह मंत्री ऑपरेशन महादेव पर पूरी सच्चाई देश के सामने ले कर आए। राजनीति के लिए बहुत जगह है। ऑपरेशन सिंदूर पर सेना के शौर्य को सलाम करना चाहिए।
शिवसेना के सांसद मिलंद मुरली देवर ने चर्चा की शुरुआत में सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कुछ नहीं किया वे ऑपरेशन सिंदूर में खामी निकालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया जो कश्मीर गए और वहां फंसे लोगों को वापस लेकर आए। उन्होंने कहा कि आदिल हुसैन शाह जो पर्यटक की मदद करते हुए मारे गए उनके परिवार की मदद के लिए शिव सेना ने पांच लाख रुपये की राशि दी। उनके घर बनवाने के लिए मदद कर रहे हैं। महाराष्ट्र हमेशा से देश के साथ खड़ा रहा है।
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि आतंकवाद की समस्या को जड़ से खत्म करने पर सभी देशों को आगे आना चाहिए। आतंकवाद को भारत ने बहुत सहा है। पहलगाम से पहले 1990 में कश्मीर घाटी से सारे कश्मीर पंडितो को निकाला गया था। बहुत लोगों को मारा गया था। लेकिन आज का भारत नया भारत है। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया। पहलगाम के आंतकवादी मारे गए। पाकिस्तान पर कार्यवाई कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने पर बात होनी चाहिए। आतंकवाद कैंसर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी