शिवपुरीः जनसुनवाई में प्राप्त हुए 182 आवेदन, कलेक्टर ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुना


शिवपुरी, 29 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इस जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 182 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश प्रकरण भूमि, राजस्व, विद्युत, पेयजल, आवास, सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन आदि से जुड़े रहे।

कलेक्टर चौधरी ने प्रत्येक आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर उमेश चंद्र शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता