Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 29 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिले में बीती रात हुई तेज बारिश के बाद यमुना नदी उफान पर है और लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने यमुना घाट पर अलर्ट मोड लागू कर दिया है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
आज घाट पर धार्मिक अनुष्ठान के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। नदी किनारे जाने वाले सभी रास्तों को रस्सियों और बैरिकेडिंग के माध्यम से बंद कर दिया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति सीधे पानी के पास न जा सके।
सुरक्षा के मद्देनजर गोताखोरों की टीमें घाट पर तैनात कर दी गई हैं। एक गोताखोर ने बताया कि “गिरी और टोंस नदियों से भी भारी जलप्रवाह आ सकता है, जिससे खतरा और बढ़ सकता है। ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।”
पुलिस बल व सुरक्षा कर्मियों को भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात किया गया है, साथ ही महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे यमुना नदी के किनारे न जाएं, बच्चों को पानी के पास न जाने दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर