Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र के मादीपुर में सोमवार रात सरेआम गोली मारकर एक कपड़ा विक्रेता की हत्या कर दी गई। हत्या का कारण बिहार के मधुबनी जिले में प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है। मृतक की पहचान मोहम्मद मंजूर (45) के रूप में हुई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात कई आरोपिताें को हिरासत में लिया है। विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, मोहम्मद मंजूर राजौरी गार्डन के टीसी कैंप में परिवार के साथ रहता था। वह साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने का काम करता था। सोमवार रात करीब 9:30 बजे, जब वह मादीपुर के साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में पश्चिम पुरी मेन रोड पर प्रगति अपार्टमेंट के पास उस पर हमला हुआ।
हमलावरों ने चार राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से एक मंजूर के सीने में लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद और पुरानी रंजिश हत्या का कारण सामने आया है। मंजूर मधुबनी में अपने पांच भाइयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद में मध्यस्थता कर रहा था। हमलावरों में मंजूर का भतीजा और एक अन्य रिश्तेदार शामिल थे, जिन्होंने स्कूटी पर आकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने क्राइम सीन से साक्ष्य जुटाए और क्राइम टीम की मदद से जांच शुरू की। पुलिस अब हत्या के आरोपितों की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी