Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री श्री गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सोहल में मंगलवार को ‘एनईपी उत्सव 2025’ बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया गया। उनके साथ डॉ. सुकांत मजूमदार, जयंत चौधरी (स्वतंत्र प्रभार) और जुगल किशोर शर्मा (सांसद) भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर अखनूर के विधायक एवं पूर्व एसएसपी मोहन लाल भगत ने विद्यालय के नव-निर्मित व उन्नत भवन का उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश की नई पीढ़ी को आत्मनिर्भर, आधुनिक और मूल्यों से परिपूर्ण बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। पीएम श्री स्कूल योजना गांवों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने का माध्यम बन रही है। यह गर्व की बात है कि सोहल का यह विद्यालय जम्मू जिले में सर्वाेत्तम पीएम श्री स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है और हम सबके संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र और ग्रामवासियों को बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा ठाकुर, स्टाफ, छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य अतिथियों ने समारोह में भाग लिया। गांव के वरिष्ठ नागरिक पूर्व कर्नल बना राम, पूर्व मुख्य अभियंता सरदार लाखबीर सिंह (समाजसेवी), के.सी. भगत और काका राम भी इस ऐतिहासिक अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणास्पद उपलब्धि बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह