Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। राजधानी के एमआई रोड पर मंगलवार सुबह उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी सडक हादसे में घायल हो गए। इनमें से एक जवान रामावतार बुनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि मनोज मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी का एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने पर उपमुख्यमंत्री बैरवा भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। जवान की मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी लेकर डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री का मंगलवार को भरतपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी ड्यूटी में जाने के लिए दोनों जवान रामवतार और मनोज मीणा बाइक पर आ रहे थे। गवर्नमेंट चौराहे पर मंगलवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रॉमा सेंटर लाकर भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज किया गया।
ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज और हड्डी रोग डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि जवान रामावतार जब हॉस्पिटल आया था, तब उसकी हालात बेहद नाजुक थी, जिसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। सीटी स्कैन और अन्य जांच करवाने पर पता चला एक्सीडेंट के कारण उसकी हार्ट की मैन आर्टरी जो ब्लड सप्लाई करती है वह डैमेज हो गई। हमारी टीम ने तमाम प्रयास किए, लेकिन उसे बचा नहीं सके। जबकि दूसरे जवान की हालत सामान्य है। इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद उपमुख्यमंत्री भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और यहां जवान की मेडिकल स्थिति की जानकारी ली। डॉक्टरों को अच्छा से अच्छा इलाज करने और किसी तरह की परेशानी नहीं आने के निर्देश दिए। डिप्टी उपमुख्यमंत्री को भरतपुर विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में प्रस्तावित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए भरतपुर जाना था।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा- आज मेरी सुरक्षा एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी रामावतार बुनकर का ड्यूटी पर मोटरसाइकिल से आते समय हुए सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। यह अपूरणीय क्षति अत्यंत शोक जनक है।' उन्होंने उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। वहीं ये जवान सिर्फ कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मनोज जल्द स्वस्थ हों।'
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश