पीएम श्री कन्या विद्यालय नाहन को जिले का श्रेष्ठ स्कूल घोषित, राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान
पी एम श्री कन्या विद्यालय सिरमौर में चुना गया सबसे उत्तम स्कुल


नाहन, 29 जुलाई (हि.स.)। जिला सिरमौर के लिए गर्व की बात है कि पीएम श्री कन्या विद्यालय नाहन को इस वर्ष पीएम श्री स्कूलों की श्रेणी में जिले का श्रेष्ठ स्कूल चुना गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए मूल्यांकन में यह विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रों को उपलब्ध सुविधाएं, परीक्षा परिणाम, और समग्र शिक्षा के तहत निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरा है।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज दिल्ली के भारत मंडपम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों से वर्चुअल माध्यम से शिक्षा सुधारों को लेकर संवाद भी किया।

नाहन स्थित स्कूल परिसर में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं और प्रदेश सरकार के सार्थक प्रयासों के चलते हिमाचल प्रदेश देश में शिक्षा रैंकिंग में 21वें स्थान से 5वें स्थान पर आ पहुंचा है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. आशिमा राघव ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान स्कूल स्टाफ, छात्राओं और अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि उनका विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप पीएम श्री स्कूलों की भावना पर पूरी तरह खरा उतरा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर