Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर सोमवार से जारी चर्चा में भाग लेते हुए सदन और देश के साथ यह जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा, मैं सदन के माध्यम से कल हुए 'ऑपेरशन महादेव' की जानकारी पूरे देश को देना चाहता हूं। कल 'ऑपेरशन महादेव' में सुलेमान, अफगान और हमज़ा जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए।
गृहमंत्री ने कहा कि सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का ए श्रेणी का कमांडर था। पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वो लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। अफगान और हमज़ा जिब्रान भी ए ग्रेड के आतंकवादी थे जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा थे। 22 मई को सेंसर के माध्यम से आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। फिर हमारी 4 पैरा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने एक साथ आतंकवादियों को घेर लिया। जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा था, उनमें ये तीनों आतंकवादी शामिल थे और कल तीनों ही मारे गए।
उन्होंने कहा, मैं सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के सभी जवानों को सदन और पूरे देश की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं।
गृहमंत्री ने कहा, मैं इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए 24 राष्ट्रीय राइफल्स (24 आरआर), 4 पैरा, जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बहादुर कर्मियों को बधाई देना चाहता हूं और अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन बुधौलिया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश