Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुरा स्थित उतावली नदी में बहे व्यक्ति का शव दो दिन बाद गांव की पुलिया के समीप मिला। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। वहीं जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुरा स्थित नाले में बहे व्यक्ति की रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश की जा रही है। पचोर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम मोहनपुरा निवासी काशीराम (49) पुत्र भंवरलाल गुर्जर रविवार सुबह भैंस चराने के लिए निकला था, देर शाम तक नही लौटने पर ग्रामीणों ने उतावली नदी में बहने का अनुमान लगाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरु की, लेकिन सोमवार शाम तक कोई सुरान नही मिल सका, जिसके बाद देर रात गांव वालों को उसका शव मोहनपुरा गांव के समीप पुलिया तैरता मिला।
पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। जीरापुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को लक्ष्मणपुरा स्थित नाले के तेज बहाव में सिद्वूलाल (41)पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी लक्ष्मणपुरा बह गया। बताया गया है कि व्यक्ति बकरी चराने गया था तभी मछली पकड़ने या फिर शौंच के बाद हाथ साफ करने के दौरान सिद्वूलाल पानी के तेज बहाव में बह गया।
ग्रामीणों के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर थानाप्रभारी रवि ठाकुर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश शुरु की, लेकिन अंधेरा होने पर रेस्क्यू टीम बापिस लौट गई, जिसकी मंगलवार को फिर से तलाश शुरु की गई है, जिसका अब तक कोई सुराग नही मिला। थानाप्रभारी रवि ठाकुर का कहना है कि नाले में बहे सिद्वूलाल की रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश शुरु की गई है, अभी तक कोई सुराग नही मिला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक