Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 29 जुलाई (हि.स.)। पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहल के एनसीसी कैडेटों ने संस्थान के सहायक निदेशक (एएनओ) विक्रमजीत सिंह के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान चलाया। यह अभियान विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया और इसका उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम में अखनूर विधानसभा के विधायक मोहन लाल भगत और विद्यालय के अन्य सदस्य श्रीमती सुषमा ठाकुर, प्रधानाचार्या, स्टाफ सदस्य और आसपास के गाँवों की कई गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित थीं। इस दौरान समुदाय से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने की विशेष अपील की गई।
सभी को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित और स्वस्थ रखने की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके अतिरिक्त एक परेड का आयोजन किया गया और एनसीसी कैडेटों को उनके प्रयासों के लिए आभार स्वरूप जलपान वितरित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह