Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 29 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास के पावन अवसर पर मंगलवार काे पूरे क्षेत्र में नाग पंचमी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सिरमौर जिले के प्रसिद्ध प्राचीन नाग नौणी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोगों ने दूध अर्पित कर नाग देवता की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि व रक्षा की कामना की।
यह मंदिर सिरमौर रियासत काल से जुड़ा हुआ है और ऐसा माना जाता है कि सिरमौर राज परिवार नाग देवता को कुल देवता के रूप में पूजता था, जिसके चलते इस मंदिर की स्थापना की गई थी। आज भी राजघराने से जुड़े लोग नाग पंचमी के दिन विशेष रूप से मंदिर में माथा टेकने आते हैं।
नाग नौणी मंदिर में भजन-कीर्तन और खीर प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है। मंदिर के पुजारी मंडित दयाराम शर्मा ने बताया कि श्रावण मास में नाग पूजा का विशेष महत्व होता है और नाग पंचमी पर दूध से नाग देवता की पूजा करने से भक्तों की अनेक मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस अवसर पर न केवल नाहन शहर के लोग बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और जहरीले जीवों से रक्षा व धन-धान्य की प्राप्ति के लिए नाग देवता का आशीर्वाद लिया।
पूरे मंदिर परिसर में आस्था और भक्ति का माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर