राजनीति से फुर्सत मिलते ही विधायक उतरे खेत में
राजनीति से फुर्सत मिलते ही खेतों में उतरे विधायक


खूंटी, 29 जुलाई (हि.स.)। राजनीतिक कार्यों में व्यस्तता से फुर्सत मिलते ही तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया कृषि कार्य में जुट गए। विधायक ने मंगलवार को अपने पुस्तैनी गांव तपकारा अम्बाटोली स्थित खेतों में धान के बिचड़े डाले। सुदीप गुड़िया ने कहा कि वे किसान का बेटा हैं। उनका परिवार शुरू से ही कृषि पर आश्रित रहा है। इसलिए खेती करना उनका पुश्तैनी काम है। विधायक ने लगातार हो रही अतिवृष्टि पर चिंता जताते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण खरीफ की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण न सिर्फ धान की खेती प्रभावित हुई है, बल्कि गोडा धाऩ, मड़ुवा, मकई के अलावा सब्जी की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा