मैरा मांदरेया क्रिकेट क्लब के नाम रहा फाइनल, बच्चे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करें निरंतर प्रयास : सुरेश शर्मा
विजयी टीम के खिलाडियाें के साथा मुखय अतिथि


अखनूर, 29 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा विधानसभा छबं के ब्लॉक मैरा मांदरेया में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच मैरा मांदरेया क्रिकेट टीम और ताचड़वा क्रिकेट टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैरा मांदरेया क्रिकेट टीम ने जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य रखा। परिणामस्वरूप ताचडवा क्रिकेट टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 76 रन पर सिमट गई और मैरा मांदरेया की टीम ने फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। इसमें संजीव सिंह मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट अभिनंदन शर्मा रहे।

सुरेश शर्मा ने दोनों टीमों को अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी और पुरस्कार वितरण किए। इसके अलावा सुरेश शर्मा ने वहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है। हार जाओ तो हारने का कारण ढूंढ कर उससे सीख लो ताकि अगली बार जीत सको। सुरेश शर्मा ने टूर्नामेंट आयोजकों को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा इसी तरह से आगे भी ऐसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिए जिससे क्षेत्र में बच्चों का उत्साह बढ़ता है और शारीरिक व मानसिक संतुलन बना रहता है।

इसके अलावा उन्होंने कहा आज के समय में समाज में बहुत सी कुरीतियां फैल रही हैं। उन सब कुरीतियों और बुराइयों से दूर रहकर अपने जीवन में निर्धारित किए हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. रामलाल शर्मा, मास्टर चंचल सिंह, मंडल महामंत्री अशोक पुरोहित, अक्षय मगोत्रा, रीता वर्मा, तरसेम लाल, पंकज शर्मा, आशीष शर्मा, बंटी सिंह, बलवंत सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह