अवैध मतदाता लोकतंत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा- डॉ. प्रदीप महोत्रा
अवैध मतदाता लोकतंत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा- डॉ. प्रदीप महोत्रा


जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष पर तीखा हमला बोला और उन पर अवैध तरीक़ों से सत्ता हासिल करने के लिए फ़र्ज़ी मतदाताओं को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने और उसे बनाए रखने के लिए हर अजीबोगरीब और अवैध हथकंडे अपनाना कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से आदत रही है।

कांग्रेस की रणनीति की तुलना मोदी सरकार के विकासोन्मुखी और पारदर्शी शासन से करते हुए डॉ. प्रदीप ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अखंडता की हिमायती है जबकि विपक्ष छल-कपट और धोखाधड़ी पर फलता-फूलता है। उन्होंने विशेष रूप से बिहार में हाल ही में हुए मतदाता सूची संशोधन अभियान की ओर इशारा किया जिसने एक बार फिर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय गठबंधन के तहत अवैध आव्रजन और वोट बैंक की राजनीति के बीच ख़तरनाक गठजोड़ को उजागर कर दिया है।

उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर पश्चिम बंगाल, असम और पूरे पूर्वोत्तर जैसे राज्यों में सीमा सुरक्षा प्रयासों में लगातार बाधा डालने का आरोप लगाया और वोट हासिल करने के लिए बाड़ लगाने में देरी करने और अवैध बस्तियों को पनाह देने में उनकी भूमिका का हवाला दिया।

इसके विपरीत डॉ. प्रदीप ने असम में एनआरसी, सीआईबीएमएस के तहत निगरानी का डिजिटलीकरण, फ़र्ज़ी दस्तावेज़ रैकेट का खात्मा और सीमा पर बाड़ लगाने में तेज़ी लाने जैसी मोदी सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ़ सुधार नहीं बल्कि लोकतांत्रिक रक्षा के कार्य हैं।

डॉ. प्रदीप महोत्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से सत्ता को ज़िम्मेदारी नहीं बल्कि एक अधिकार मानती रही है और भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का एक ऐसा तंत्र बना रही है जिसे अब पारदर्शिता और जवाबदेही से ध्वस्त किया जा रहा है। मतदाता सूची संशोधन का उनका विरोध नागरिकों की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि एक भ्रष्ट व्यवस्था की रक्षा के लिए है जो उन्हें लाभ पहुँचाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता