Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 29 जुलाई (हि.स.)। क्रॉस्ड स्वॉर्ड्स डिवीजन के तत्वावधान में भारतीय सेना ने नारायणा गाँव, पल्लांवाला के स्थानीय लोगों के लिए सरकारी हाई स्कूल नारायणा में हेपेटाइटिस दिवस जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
यह अभियान चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा कर्मचारियों के सहयोग से चलाया गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय लोगों को हेपेटाइटिस के कारणों, लक्षणों, रोकथाम, शीघ्र पहचान और उपचार के बारे में शिक्षित करना था जिसका उद्देश्य एक स्वस्थ भविष्य का निर्माण करना था। इस कार्यक्रम में 174 छात्रों और 16 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हेपेटाइटिस बी और सी के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छता, टीकाकरण और जीवनशैली में बदलाव पर जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किए गए। यह पहल समग्र विकास और जन स्वास्थ्य सशक्तिकरण के प्रति भारतीय सेना की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्थानीय लोगों ने इस प्रयास के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के और अधिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान आयोजित करने का अनुरोध किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह