एचटेट परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों में रहेगा अवकाश
एचटेट परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों में रहेगा अवकाश


चंडीगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा को लेकर 30 जुलाई को परीक्षा केंद्र वाले स्कूल व कॉलेजों में अवकाश रहेगा। हालांकि 31 जुलाई को शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश के चलते स्कूल व कालेज बंद रहेंगे।विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से मंगलवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हरियाणा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को एचटेट परीक्षा आयोजित होगी। 30 जुलाई को उन स्कूलों में अवकाश रहेगा, जहां पर परीक्षा का आयोजन होगा।

इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय की ओर से परीक्षा के सफल संचालन को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर को लेकर प्रदेशभर में 673 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 30 जुलाई (बुधवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होगी। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 31 जुलाई (वीरवार) को प्रात:10:00 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होगी। इसी दिन यानी 31 जुलाई (वीरवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी। राज्य में 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर अवकाश है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा