Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 29 जुलाई (हि.स.)। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने मंगलवार को सफाई कार्य ठप कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख नगर पंचायत अध्यक्ष सबिया अंजुम ने कर्मचारियों को जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ और कर्मचारी दोबारा काम पर लौट आए।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत में कुल 26 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात हैं, जिनमें 22 सफाई कर्मचारी और 4 वाहन चालक शामिल हैं। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में प्रदीप कुमार, सन्नी, बाबूराम, संदीप कुमार, विशाल कुमार, बिट्टू, टिंकू, रोहित कुमार समेत अन्य का कहना है कि पिछले एक वर्ष से नियमित रूप से तीन-तीन महीने का वेतन देर से मिल रहा है। इससे उनके परिवार को भरण-पोषण में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार सुबह कर्मचारी 6 बजे से 11 बजे तक नियमित ड्यूटी पर रहे, लेकिन दोपहर बाद सभी ने कार्य बंद कर वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, वे काम पर नहीं लौटेंगे।
हालात को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सबिया अंजुम ने कर्मचारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका रुका हुआ वेतन दिलाया जाएगा। आश्वासन के बाद कर्मचारी काम पर लौट गए।
नगर पंचायत अध्यक्ष सबिया अंजुम ने कहाकि कर्मचारियों के वेतन का मामला संज्ञान में है। संबंधित प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला