Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 29 जुलाई (हि.स.)। पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम बादशाहपुर में एक महिला ग्राम प्रधान के साथ दहेज के लिए मारपीट करने और घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीडि़त प्रधान ने पति और ससुरालियों पर पंचायत के दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर करने और दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 8 अप्रैल 2017 को जावेद उर्फ गुड्डू पुत्र जाफिर निवासी बादशाहपुर से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह में मायके पक्ष ने करीब सात लाख रुपये का दहेज दिया। बावजूद इसके पति जावेद, ससुर जाफिर, सास बरजलीसा और देवर जहांगीर शादी के समय से ही दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करते रहे।
महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने स्विफ्ट कार की मांग की जा रही थी। वह जब मना करती, तो उसे गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ता था। ग्राम प्रधान होने के बावजूद उसका सामाजिक और राजनीतिक शोषण किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पति और ससुर पंचायत के दस्तावेजों पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
तहरीर के अनुसार, बीते रविवार सुबह करीब 9 बजे ससुराल पक्ष ने मायके से आठ लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। जब पीडि़ता ने इंकार किया तो चारों ने मिलकर मारपीट की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कमरे में बंद कर दिया। देर शाम उसे घर से निकाल दिया गया।
पीडि़ता किसी तरह मायके पहुंची और वहां से फेरूपुर चौकी गई, जहां पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए पर्ची देकर अस्पताल भेजा। महिला ने हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया और फिर पथरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इस संबंध में फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला