Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के तरहसी प्रखंड के गुरहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हमेशा ताला लटका रहता है। पदस्थापित एएनएम की लापरवाही से ऐसी स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इसकी स्थापना पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्हें छोटे-मोटे इलाज के लिए भी निजी अस्पताल या फिर मुख्यालय पर निर्भर रहना पड़ता है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इन दिनों दो एएनएम वीणा कुमारी और सरस्वती कुमारी की पदस्थापना है, लेकिन दोनों ड्यूटी से हर दिन गायब रहती हैं। इस कारण हमेशा स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका रहता है। मंगलवार भी ऐसी स्थिति थी। दोनों एएनएम ड्यूटी से गायब थी।
गुरहा की मुखिया सबा फिरदौस और उनके पति आम आदमी बनकर एएनएम सरस्वती से जब इस सिलसिले में बात की तो वह भड़क गई और उन्हें भला बुरा कहने लगी। यह भी कहा कि वे कौन होते हैं पूछने वाले की आज स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित हैं या नहीं।
उल्लेखनीय है कि हर दिन सुबह 10 बजे से दोपहर के शाम चार बजे तक स्वास्थ्य केंद्र खोलना है और स्थानीय लोगों का छोटे-मोटे इलाज करना है।
इस मामले में गुरहा की मुखिया ने कहा कि पंचायत स्तर पर प्राधिकार समिति की वह अध्यक्ष हैं लेकिन 15 दिन पहले योगदान देने वाली एएनएम सरस्वती कुमारी ने अब तक उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। उनके पंचायत क्षेत्र में बड़ी आबादी निवास करती है। ऐसे में छोटे-मोटे इलाज के साथ-साथ सरकारी कार्यों के लिए स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत पड़ती है, लेकिन हमेशा ताला लटके रहने के कारण निराशा होती है।
ग्रामीणों ने कहा कि टीकाकरण के दिन स्वास्थ्य केंद्र खुलता है और वैक्सीनेशन बॉक्स लेकर एएनएम निकल जाती हैं और पुनः ताला लगा देती हैं। स्वास्थ्य केंद्र का कोई लाभ उन्हें नहीं मिलता है।
इधर, इस संबंध में दूसरी एएनएम वीणा कुमारी ने बताया कि सोमवार को उनका उपवास था जिस कारण वह स्वास्थ्य केंद्र नहीं आ पाई थीं।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरहसी-मनातू के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि दोनों एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर वेतन रोका जाएगा। दोनों की लापरवाही की सूूूूूचनाएं मिलती हैं। इनकी ड्यूटी जहां लगाई जाती है, शिकायत मिलती है। इनकी उपस्थिति में सुधार नहीं होने पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार