ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध, बिजली कर्मचारियों ने फूंकी पॉलिसी की प्रतियां
फतेहाबाद। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध कर प्रतियां फूंकते बिजली कर्मचारी।


फतेहाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर सब यूनिटों पर विरोध गेट मीटिंग की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने पॉलिसी की प्रतियां फूंककर अपना विरोध भी जाहिर किया। फतेहाबाद के अलावा रतिया, भट्टू व बड़ोपल सब यूनिटों पर भी आज बिजली कर्मचारियों द्वारा विरोध गेट मीटिंग आयोजित की गईं। फतेहाबाद में गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान संजय कुमार ने की व संचालन यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। मीटिंग में मुख्य वक्ता भूप सिंह सर्कल सचिव ने भाग लिया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भूप सिंह ने कहा कि बिजली जैसे जोखिम भरे विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी तर्कसंगत नहीं है। अगर सरकार ने यह पॉलिसी नहीं रोकी तो कर्मचारी यूनियन द्वारा जल्द ही बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। मीटिंग में पहुंचे पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि सरकार एक अगस्त से यूपीएस लागू करने जा रही है जोकि एनपीएस से भी खतरनाक है। सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा। कोई भी कर्मचारी यूपीएस के लिए हां ना करे। उन्होंने कर्मचारियों को विस्तार से यूपीएस से होने वाले नुकसानों के बारे में भी बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा