Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लातेहार, 29 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी सुरेंद्र खोजा राजस्थान का रहने वाला है, उसे उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार साइबर अपराधी ने लातेहार के एक व्यक्ति से तीन लाख 90 हजार रुपए ठग लिया था। इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा ने बताया कि जिले के टोरी रेलवे विभाग में कार्यरत रवि शंकर केसरी ने साइबर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने उनसे फर्जी सीबीआई ऑफिसर के नाम पर डरा धमका कर तीन लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली है। आवेदन के आधार पर साइबर सेल ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। छानबीन में पता चला कि अपराधी ने एक लाख रुपए अपने निजी खाते में भी ट्रांसफर की थी। इस आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी का पता लगाया और एक टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई।
राजस्थान पुलिस की मदद से चलाए गए इस छापामारी अभियान के दौरान अपराधी सुरेंद्र खोजा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी ने अपने अपराध भी स्वीकार किया। डीएसपी ने बताया कि छापामारी दल में शामिल जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर पिंटू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी वीरेंद्र पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार