Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुल्लू, 29 जुलाई (हि.स.)। थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार काे एक रिहायशी मकान में दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने मौका से 13 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। साथ ही पुलिस ने 28500 रुपए भी बरामद किए। पुलिस ने नशे की खेप ओर नगदी को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी देवी सिंह (48) पुत्र परस राम, निवासी लोअर कलैहली, डाकघर बजौरा के आवास की तलाशी के दौरान नशे की खेप बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी देवी सिंह व अन्य आरोपी खेम राज (35) पुत्र गोपी राम शर्मा, निवासी बंजर, डाकघर बजौरा जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह