विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर निगम ने किया विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर निगम ने किया विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम जयपुर ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में सुबोध पब्लिक स्कूल सांगानेर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था।

इसके पश्चात् विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें नगर निगम जयपुर की उपायुक्त ममता नागर, स्कूल कन्वीनर वीना जमद एवं शालिनी कपूर द्वारा पौधे लगाए गए। इस अवसर पर नगर निगम के पीआईयू विभाग द्वारा समन्वय किया गया और स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए विविध गतिविधियाँ करवाई गईं।

कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट्स और गाइड्स के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बच्चों ने स्वयं बर्ड फीडर तैयार किए एवं स्कूल परिसर में स्थापित किए, जिससे उनके अंदर प्रकृति के प्रति जुड़ाव और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके। विद्यार्थियों ने “सेव एनवायरनमेंट, सेव फ्यूचर“ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें वनों की कटाई, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर मार्मिक संदेश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश