मुख्यमंत्री फडणवीस ने बड़बोले मंत्रियों को कहा-विवादित बयान बर्दाश्त नहीं
फाईल फोटो: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस


मुंबई, 29 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद बड़बोले मंत्रियों की जमकर क्लास ली और कहा कि विवादित बयान और हरकतें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इस तरह की हरकतें जारी रहीं तो वे कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएंगे।

मंत्रालयीन सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कैबिनेट की बैठक के ठीक बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों के साथ 20 मिनट तक अलग से बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विवादित बयान और हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, अगर ऐसी चीजें होती रहीं तो सरकार की बदनामी होगी। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को चेतावनी दी कि यह आखिरी मौका है, हमें जो भी कार्रवाई करनी होगी हम करेंगे, लेकिन अब हम किसी भी तरह विवादित बयान अथवा हरकतें बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र के कई मंत्री विवादों से घिर गए हैं। इनमें कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभा के सभागृह में रमी खेलते हुए पाए गए थे। साथ ही माणिकराव कोकाटे कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। इसी तरह मंत्री नितेश राणे विवादित देते रहें हैं, जिसका जोरदार विरोध विपक्ष कर रहा है। राज्य मंत्री योगेश रामदास कदम की मां के नाम पर चल रहे कांदिवली स्थित सावली होटल पर पुलिस तीन बार छापा मार चुकी है। इस पर विपक्ष योगेश कदम के इस्तीफे की मांग कर रहा है। जबकि मंत्री संजय शिरसाट विधायक निवास में स्थित कैंटीन के कर्मचारी को मारे थे और उनके साथ नोटों से भरे बैग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री गिरीश महाजन पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लग रहा है। शिवसेना यूबीटी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को इन मंत्रियों पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव