कोरबा :बैंक में महिला के पर्स से 40 हजार रुपये पार
कोरबा :बैंक में चालबाजी: महिला के पर्स से 40 हजार रुपये पार


कोरबा,29 जुलाई (हि. स.)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कोरबा मुख्य शाखा में आज एक महिला के साथ बड़ी चालबाजी हुई। दो संदिग्ध महिलाओं ने बैंक में हेमा साहू के पर्स से 40 हजार रुपये पार कर दिए।

हेमा साहू अपनी धनराशि निकालने के लिए बैंक पहुंची थीं। इस दौरान दो संदिग्ध महिलाओं ने उनके पीछे खड़े होकर उनके पर्स से रकम पार कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों महिलाएं तेजी से बैंक से बाहर निकल गईं। उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई हैं।

हेमा साहू ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पर्स और धनराशि की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी