किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक
जागरकता शिविर में भाग लेते किसान व अनय्््


आरएस पुरा, 29 जुलाई (हि.स.)। किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ कृषि संबंधी जागरूक करने के मकसद से कैथोलिक सोशल सर्विस सोसायटी जम्मू कश्मीर की तरफ से मंगलवार को अरनिया क्षेत्र के गांव तरेवा में एक दिवसीय किसान जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में पंचायत की पूर्व सरपंच बलबीर कौर तथा गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष पदम श्री डॉ. एसपी वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्व कृषि अधिकारी सरदार गुरदीप सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे जिन्होंने पंचायत के किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ धान की बेहतर पैदावार हासिल करने संबंधी किसानों को बताया। उन्होंने कहा कि किसानों को पूर्ण रूप से जानकारी होनी चाहिए कि कौन से समय पर कौन सी दवाई का छिड़काव फसल पर करना है तथा इस बात का भी किसानों को पूरा ध्यान रखना चाहिए कि बासमती की फसल को सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता काफी अधिक होती है।

इसके अलावा उन्होंने किसानों को जैविक खेती के प्रति भी जागरूक बनाया और कहा कि किसान जैविक खेती की तरफ आगे आएं। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पंचायत की पूर्व सरपंच बलबीर कौर ने कैथोलिक सोशल सर्विस सोसायटी की तरफ से इस पंचायत में इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए सोसायटी के प्रयास की प्रशंसा की और कहा की पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी गुरदीप सिंह की तरफ से लगातार किसानों को जागरूक करने हेतु इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

पदमश्री एसपी वर्मा ने ने कहा कि भारत देश की ज्यादातर आबादी गांव में बसती है और गांव के लोग खेती-बाड़ी पर ही निर्भर करते हैं। ऐसे में किसानों को समय-समय पर कृषि के प्रति जागरूक करना सोसायटी का एक बेहतर प्रयास है। इस मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर मधुलिका शर्मा, गीता देवी, बीना देवी, आशा देवी, कमलेश तथा जनक राज सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह